रात्रिकालीन वाॅलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
शनिवार, 28 जनवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।चांदजी की खेड़ी में 17 जनवरी से आयोजित हो रही रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता में ऊपरमाल और बेगूं क्षेत्र की 26 टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल मैच कुकड़ेश्वर महादेव क्लब छोटी बिजौलियां और महादेव क्लब चांद जी की खेड़ी के बीच खेला गया जिसमें कुकड़ेश्वर महादेव क्लब छोटी बिजौलिया 3-0 से विजेता रही। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी छोटी बिजौलियां से विशाल राठौड़ रहे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विक्रमपुरा सरपंच प्रतिनिधि मुकेश धाकड़ रहे और अध्यक्षता सरपंच मोहन लाल धाकड़ ने की। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 11,000 ₹ और उप विजेता टीम को 5100 ₹ बतौर पारितोषिक दिए गए। चांदजी की खेड़ी के ग्राम वासियों द्वारा आयोजन में सहयोग किया गया।