-->
कानिया स्कूल में वार्षिकउत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित!

कानिया स्कूल में वार्षिकउत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानियां में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया! कार्यक्रम ग्राम पंचायत के सरपंच देवेंद्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं  रवि कुमार कुमावत मैनेजर केनरा बैंक बिजयनगर की अध्यक्षता एवं भंवर सिंह नरूका फाइनेंशियल एडवाइजर के अति विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में आयोजित किया गया।
अतिथियों द्वारा वीणावादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
संस्था प्रधान मंजू कुमारी  ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया  विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन तारा देवी शर्मा ने प्रस्तुत किया।  विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं  का  सम्मान किया गया। सरपंच राठौड़ ने विदाई ले रहे सभी छात्र छात्राओं को अपने जीवन में सफल होने व एकाग्र चित्त होकर अध्ययन कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने का शुभ आशीष दिया। अपने जीवन में माता पिता, गुरुजनों एवं बड़े बुजुर्गों का सम्मान करते हुए अपने देश समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी बनने की सलाह दी । बैंक मैनेजर द्वारा विद्यालय को वाटर कूलर देने की घोषणा की गई
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में देवपाल शर्मा द्वारा ग्राम के भामाशाह द्वारा विद्यालय में विकास हेतु योगदान का आह्वान किया गया भंवर सिंह नरूका की तरफ से सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया इस मौके पर पूरणमल, मनोज कुमार, शिवराज,  जमनालाल, ज्ञान प्रकाश, पूरणमल, रामदयाल जाट, शारीरिक शिक्षक ज्ञान प्रकाश धर्म प्रकाश  शिवराज ढोली सलमा मैडम पुष्पा शर्मा कंचन मैडम प्रियंका मैडम  पूर्व सरपंच भंवर सिंह जी राठौड़ भेरूलाल जी राधेश्याम जी बात्रा काजी कजीरूद्दीन नवीन पालीवाल ओम प्रकाश गुर्जर भामाशाह सुरेश गुर्जर शिवराज रेगर  सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामरतन पारीक(व्याख्याता) ने किया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article