-->
जोधपुर वकील हत्या मामले में वकीलों ने हेमू कालानी सर्किल पर मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया

जोधपुर वकील हत्या मामले में वकीलों ने हेमू कालानी सर्किल पर मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय अभिभाषक संघ ने जोधपुर में हुई वकील हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की । जोधपुर में 18 फरवरी को वकील जुगराज सिंह चौहान को दिनदहाड़े हत्यारो द्वारा बीच बाजार में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी जिस मामले में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया । वकीलों ने गुरुवार को अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा के नेतृत्व में हेमू कालानी सर्किल पर मानव श्रृंखला बनाई । वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करो, वकील एकता जिंदाबाद के नारे लगाये गए । 
  एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ।
      वकीलों द्वारा राजस्थान भर में वकील प्रोटेक्शन एक्ट व मृतक अधिवक्ता को आर्थिल सहायता व उनके परिजनों को सरकारी मुआवजा की मांग को लेकर न्यायिक कार्य पैरवी स्थगित कर आंदोलन किया जा रहा ।
 आज छठे दिन भी मृतक वकील का शव मोर्चरी में पडा है । राज्य सरकार से कई दौर किवार्ता के बाद भी कोई नतीजा नही निकला ।  इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष शिवनाथ सिंह राठौड़, सचिव राजकुमार वैष्णव, कोषाध्यक्ष प्रेमसिंह पालडेचा, पुस्तकालय सचिव रामगोपाल चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामलाल त्रिवेदी, कृपाशंकर व्यास, रतनकुमार जैन, बीड़ी खंडेलवाल,  
गोपाल वैष्णव, प्रदीप रांका, राजेश मेहता, फिरोज खान, ललित धनोपिया, राजेश पारीक, दिनेश मेहता, मोहमम्द निसार, साँवरनाथ योगी, राजेश कुमावत, सुरेश दाधीच, विश्वदीपक सिंह, दीपक गर्ग, राधेश्याम झंवर, आशीष त्रिपाठी, सतीश पाराशर,  रामदयाल जाट, भानुप्रताप केलानी, रामकुमार प्रजापत, अनुराग कांकरिया, अजय असावरा, धर्मीचंद गुर्जर सहित कई अधिवक्तागण मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article