-->
दिगंबर जैन संत मुनिद्वय संबुध्द सागर महाराज व संविज्ञ सागर महाराज का हुआ मंगल प्रवेश!

दिगंबर जैन संत मुनिद्वय संबुध्द सागर महाराज व संविज्ञ सागर महाराज का हुआ मंगल प्रवेश!

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  दिगंबर जैन संत मुनिद्वय संबुध्द सागर महाराज व संविज्ञ सागर महाराज का धर्मनगरी बिजयनगर में  मंगल प्रवेश हुआ!  आचार्य सुनील सागर महाराज के शिष्यों मुनिद्वय संबुध्द सागर महाराज व संविज्ञ सागर महाराज का रविवार को प्रातः धर्मनगरी  बिजयनगर में मंगल प्रवेश हुआ। जैन समाज के अध्यक्ष प्रभाचंद  बडजात्या ने बताया कि मुनिद्वय संबुध्द सागर महाराज व संविज्ञ सागर महाराज शनिवार शाम को बान्दवाड़ा से विहार करके हियालिया ग्राम लाया गया वहा पर मुनिद्वय का रात्रि विश्राम कराया गया। रविवार प्रातः 6.00 बजे हियालिया ग्राम से विहार करके धर्मनगरी बिजयनगर में  प्रातः 8.15 बजे मंगल प्रवेश किया, वहा पर स्थानीय तेजा चौक बाजार में उनका जैन समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया,जैन धर्मावलंबी उन्हें जुलूस के साथ साथना बाजार स्थित श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर तक लाया गया। उसके पश्चात सभी धर्मावलंबियों ने  मुनिद्वय के प्रवचन का लाभ लिया। नगर में मंगल प्रवेश के दौरान  चांदमल शाह, प्रकाश अजमेरा, सुशील अजमेरा,सुखलाल अजमेरा, सुनील कोठारी, टिल्लू पाटोदी, अजीत वैद ,अशुल गोधा, अजय कोठारी, अक्षत जैन, नीरज जैन,कुंतीलाल सोगाणी आदि उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article