आर्य समाज स्कूल में सुनाया प्रधानमंत्री का भाषण
रविवार, 12 फ़रवरी 2023
शाहपुरा- स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जन्म को 200.वर्ष होने पर जन्मशताब्दी को दो वर्षो तक मनाने के क्रम मे आज दिनांक 12.2 .2023. को भारत कि राजधानी दिल्ली मे भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुभारंभ किया गया। जिसका टीवी पर सीधा प्रसारण किया । शाहपुरा के महिला शिक्षण केन्द्र आर्यसमाज शाहपुरा मे छात्रों को दिखाया गया। आर्यसदस्य ओम चितलांगिया, सतोकं सिह चोधरी, बलवंत पोरवाल, सत्यनारायण सेन, सुनिल बेली, कैन्यालाल आर्य , प्रधाना अध्यापिका श्रीमती मिथलेश कँवर, शाला स्टाफ आर्यसमाज के मंत्री गोपाल राजगुरु भी ऊपत्थीत रहे।