शाहपुरा की बेटी ने बढ़ाया मान
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023
शाहपुरा। मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा की बेटी चारू कांटिया को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। चारु की माता डॉक्टर सरिता कांटिया ने बताया कि सोशलॉजी में स्नातकोत्तर स्तर पर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चारु को राज्यपाल तथा उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। चारु एमबीए करके अभी जयपुर में स्क्रिप्ट राइटिंग का काम करती है तथा कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भी स्क्रिप्ट लिखती है।