सीसी सड़कों के लिए काल साबित हो रही चम्बल परियोजना पाइप लाइन -बार-बार खोदने से कस्बे की सड़कें हुई जर्जरहाल
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। चम्बल परियोजना पाइप लाइन कस्बे की सीसी सड़कों के लिए काल साबित हो रही हैं।पाइप लाइन डालने से लेकर लाइनों को जोड़ने के दौरान बारबार खुदाई करने से सड़कें बिल्कुल जर्जर हो चुकी हैं।पूर्व में भी पाइप डालने के लिए कटर मशीन की बजाय जेसीबी द्वारा मनमाने ढंग से सड़कों को खोदा गया।ठेकेदार की लापरवाही से लम्बे समय तक सड़कें खुदी हुई पड़ी रही और आमजन परेशान होते रहे।जब लोगों ने विरोध किया तो घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर आननफानन में सड़कों की मरम्मत करवाई गई।जो थोड़े समय में ही फिर उधड़ गई।यह बात अलहदा हैं कि पाइप लाइन डालने में भी तय नियमों का खुल कर उल्लंघन किया गया।अब पाइप लाइनों को जोड़ने के नाम पर कई मोहल्लों में जेसीबी द्वारा फिर से सड़कों को खोदा जा रहा हैं।लोगों का कहना हैं कि पाइप लाइन जोड़ने का काम भी साथ ही कर लिया जाता तो सड़कों को जर्जरहाल होने से बचाया जा सकता था और बारबार मरम्मत की जरूरत भी नहीं पड़ती।इसके बावजूद जिम्मेदार तब भी खामोश थे और आज भी चुप हैं।कई जगहों पर नई पाइप लाइन से कनेक्शन के बाद भी पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोग निराश हैं।बेरिसाल चौराहे पर चम्बल परियोजना की लाइन से कनेक्शन तो दे दिए गए लेकिन सप्ताह भर से नलों में पानी नहीं आने से लोग परेशान हैं।भवानीशंकर भील ने बताया कि प्रति कनेक्शन 22 सौ रुपए दिए गए हैं।जिसकी रसीदें भी मिली हैं।इसके बाद भी 7-8 दिनों से जलापूर्ति ठप हैं।ग्रामीणों की समस्या को लेकर किसी को कोई सरोकार नहीं हैं।