कानिया में कुल की रस्म के साथ उर्स का हुआ समापन!
शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम
कानिया में हजरत सेय्यद सरफूदीन चिश्ती (र.अ.)के 29 वे उर्स में कुल की रस्म कौमी एकता के तरानों के साथ संपन्न हुई, इस इस अवसर पर दरगाह कमेटी की ओर से बाहर से आए हुए जायरीनो के लिए लंगर की व्यवस्था की गई दरगाह कमेटी सदर मोहम्मद जाकिर रंगरेज अंजुमन सदर चाँद मोहम्मद बागवान, एडवोकेट दाऊद भाई, ने प्रशासन व आए हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया व दरगाह कमेटी ने आए हुए मेहमानों की दस्तारबंदी की इस अवसर पर कानिया सरपंच देवेन्द्र राठौड़,पूर्व सरपंच नोरत मल ,नितिन पालीवाल ,पुखराज ,कानिया ग्राम ,समाज व गांव के वर्तमान सभी वार्डपंच कॉंग्रेस अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रहीस क़ुरैशी,जामा-मस्जिद गुलाबपुरा सदर पप्पू भाई, कायमखानी समाज के सदर उम्मेद खां , ऐडवोकेट एवं पूर्व पार्षद शरीफ मोहम्मद गौरी,जाकिर भाई, हुसैन भाई लुहार व गाँव के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
!doctype>


