एमनेस्टी योजना के तहत लगाया शिविर
सोमवार, 13 फ़रवरी 2023
बिजौलियां(निसं)। बिजौलियां विद्युत ग्रिड स्टेशन पर सोमवार से शुरू होने वाली राज्य सरकार की एमनेस्टी योजना के शिविर में शिरकत कर पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने लोगों को इस योजना का फायदा दिलाया। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अर्जुन मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने विद्युत विभाग के दिसंबर 2022 तक के बकाए बिलों और इनकी वजह से काटे गए विद्युत कनेक्शन की बकाया राशि को 31 मार्च 2023 तक जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में शत प्रतिशत की छूट देने के लिये एमनेस्टी योजना के अंतर्गत शिविर लगाया जा रहा है।इस शिविर में पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही उक्त योजना की जानकारी दी।
!doctype>


