--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
आम मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, राज्य मंत्री गुर्जर ने शिविर का किया अवलोकन!

आम मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, राज्य मंत्री गुर्जर ने शिविर का किया अवलोकन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय आम मुस्लिम समाज  के तत्वाधान में पीड़ित मानवता की सहायतार्थ और सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से आला हजरत सराय  में छठे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 107 रक्त संग्रहित हुआ! राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने शिविर का अवलोकन किया व मुस्लिम सराय में वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया! सलीम मो. ठेकेदार द्वारा राज्य मंत्री धीरज गुर्जर को फलों से तोला गया! शिविर  में युवाओं और महिलाओं ने पहली बार रक्त दान किया। शिविर में  रामस्नेही भीलवाड़ा की टीम ने रक्त संग्रहित किया।  55 वर्षीय जामा मस्जिद सदर शाकिर नूरी (पप्पू भाई )ने रक्तदान कर युवाओं के लिए प्रेरक बने। कई परिवार में से एक से अधिक मतदाताओं में रक्तदान कियाl शिविर संयोजक मोहम्मद रईस कुरैशी ने बताया इस शिविर में मुख्य अतिथि धीरज  गुर्जर बीज निगम अध्यक्ष राज्य मंत्री राजस्थान सरकार एवं राष्ट्रीय  सचिव ऑल इंडिया कांग्रेस
  एवं अध्यक्षता सुमित  काल्या पालिका चेयरमैन,शिविर में विशिष्ट अतिथि  पंचायत समिति प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ व पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर , पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी लाल धमानी, पार्षद रामदेव खारोल, महावीर लड्डा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष केदार लाल बेरवा सहित गणमान्य लोगों ने रक्त दाताओं सलमा बानो सिमरन बानू सहित सभी रक्त दाताओं  को प्रमाण पत्र उपहार देकर सम्मानित किया।इस दौरान जामा मस्जिद सदर साकिर भाई कुरेशी,  सदर इलियास भाई कुरेशी, हाजी अब्दुल गफ्फार, 
अब्दुल सत्तार मंसूरी, मौलाना मुमताज कादरी, समाजसेवी सलीम भाई कुरेशी एस आर एल ग्रुप,  शिविर संयोजक मोहम्मद रईस भाईकुरेशी, शिविर प्रभारी एडवोकेट शरीफ मोहम्मद गोरी, शेर मोहम्मद,उमेद खान कायमखानी, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, मोहम्मद जाकिर रंगरेज,मास्टर अखत्यार अली,वफात मोहम्मद, सलीम मो., एडवोकेट विनोद, एडवोकेट यूनुस,मोहम्मद हुसैन लोहार,समाज के लोगों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन कियाl

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article