-->
ग्राम देवास के रीछमाल धूणी पर 11 दिवसीय विशाल महायज्ञ की धार्मिक आयोजन के साथ शुरुआत हुई!

ग्राम देवास के रीछमाल धूणी पर 11 दिवसीय विशाल महायज्ञ की धार्मिक आयोजन के साथ शुरुआत हुई!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  निकटवर्ती ग्राम पंचायत देवास ( मसूदा) के रीछमाल धूणी हेमाजल की डुगंरी में 12 सौ वर्ष पुरानी महादेव जी की धूणी (पूजा स्थल) पर सोमवार से धार्मिक महाविशाल महायज्ञ की शुरुआत हुई।उक्त  महायज्ञ 27मार्च से 06 अप्रैल तक चलेगा। अजमेर डेयरी सदर चौधरी ने सोमवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ महायज्ञ की विधिवत शुरुआत की। अजमेर डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी ने बताया कि यह धार्मिक स्थल अजमेर, राजसमंद और भीलवाड़ा के केंद्र बिंदु पर स्थित है। इस पहाड़ी पर भगवान देवनारायण के जन्म के पश्चात ही मंदिर का निर्माण किया गया। आसपास के सौ से भी ज्यादा गांव के लोग इस महायज्ञ में भाग ले रहे हैं। 6 अप्रैल तक चलने वाले इस महायज्ञ में सामूहिक भोजन प्रसाद का आयोजन भी किया जा रहा है। इस महायज्ञ के माध्यम से लोग यश और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं। यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष लालाराम वैष्णव और तेजमल गुर्जर ने बताया कि यज्ञ में 251जोडो को आहुति देने के विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। देवास की सरपंच गीता देवी ने सभी श्रद्धालुओं से हवन में भाग लेने की अपील की है। इस दौरान  अजमेर डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी ,नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ,अजमेर देहात सेवादल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामलाल नगवाड़ा ,कवि कानाराम चौधरी ,महावीर नाबेडा , प्रेमचंद पीपाडा,केलाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article