हुरडा विधालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, 54 संभागी ने भाग लिया!
शनिवार, 18 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा विधालय में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय यूनिवर्सल डिजाइन फॉर लर्निंग यू डी एल प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुलाबपुरा नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, विशिष्ठ अतिथि सरपंच हुरडा शायरी देवी जाट ,पुलिस उप निरीक्षक राजेश तिवारी, भामाशाह एवं समाजसेवी गजराज जाट, पुलिस कांस्टेबल अमरचंद चौधरी, आसींद सीडब्ल्यूएसएन प्रभारी हेमराज जाट व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने की। अतिथियों ने मां शारदे के दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण में एम टी पवन कुमार जोशी एवं हेमराज जाट ने प्रशिक्षण की निशक्तता के प्रकार भूमिका के बारे में जानकारी दी । मुख्य अतिथि मधुसूदन पारीक ने दिव्यांग बच्चों को स्नेह पूर्ण वातावरण में शिक्षा प्रदान करावे जिससे यह समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें l विशिष्ट अतिथि गजराज जाट ने शिक्षक बच्चों में संस्कारित शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ संस्कारवान समाज का निर्माण करने की शिक्षा प्रदान करावे l विशिष्ट अतिथी सरपंच शायरी देवी जाट ने विद्यालय की आवश्यकता और शौचालय निर्माण करवाने का आश्वासन दिया । पुलिस उप निरीक्षक राजेश तिवारी ने कहा कि शिक्षक बच्चों में नैतिक और सामाजिक मूल्यों का विकास करें जिससे संस्कारवान समाज का निर्माण हो सके। साथ ही सभी बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें ऐसा सुझाव दिया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने विद्यालय की समस्याओं के बारे में भामाशाह एवं अतिथियों को अवगत करवाया और साथ ही यूडीएल प्रशिक्षण से शिक्षकों का जुड़ाव और इस प्रशिक्षण का विद्यालय में प्रयोग के बारे जानकारी दी। अतिथियों एवं भामाशाहो ने प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग की ब्लॉक स्तर के ऐसे कार्यक्रम और विद्यालय के लिए सहभागिता की भूरी भूरी प्रशंसा की। कवयित्री चंदा पाराशर ने अपनी कविताओं के द्वारा सब को भावविभोर कर दिया ।प्रशिक्षण में ब्लॉक हुरडा एवं आसींद से 54 संभागी भाग ले रहे हैं। प्रतिवेदन अध्यापिका ज्योति पाठक ने प्रस्तुत किया l कार्यक्रम संचालन अध्यापक देवदत्त पारीक ने किया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।