बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों बाइक सवार घायल
मंगलवार, 21 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।तिलस्वां रोड पर इंद्रपुरा गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने से दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक बिहारीपुरा(मांडलगढ़) निवासी दिनेश ओड़ व खड़ीपुर निवासी महेंद्र भील दोनों की बाइक आमने-सामने टकरा गई।जिससे दोनों को गम्भीर चोटें आई और दोनों के एक-एक पैर में फ्रेक्चर हो गया।सूचना पर कांस्या पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल दिनेश मीणा व रामदयाल चौधरी मौके पर पहुंचे और यहां से गुजर रहे पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा,पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा और श्याम अहीर की गाड़ियों में दोनों घायलों को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय बिजौलियां लेकर आए।जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भीलवाड़ा रेफर किया गया।