शम्भुगढ में सगस जी महाराज का एक दिवसीय प्रथम मेला धूमधाम से भरा!
शनिवार, 11 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम शम्भूगढ स्थित सगस जी महाराज मंदिर में शुक्रवार को प्रथम बार एक दिवसीय मेले का आयोजन धूमधाम से हुआ! मेले की पूर्व संध्या पर गुरुवार रात प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार प्रकाश माली एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी! उक्त मेले का आयोजन शम्भूगढ सरपंच पारसी देवी तेली ,सरपंच प्रतिनिधि गणपत लाल तेली की ओर से किया गया, मेले का शुभारंभ संतों द्वारा किया गया, वहीं सगस जी महाराज को प्रसाद का भोग लगाकर दो दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के 21 से अधिक गांवों के लोग शामिल हुए, लगभग 20 हलवाइयों की टीम द्वारा भंडारे के लिए महाप्रसाद बनाया गया !
गुरुवार रात को भजन संध्या में महंत सुरेश दास महाराज सवाईभोज , महेंदर पुरी महाराज आस पहाड़ दरबार ,मालासेरी पुजारी हेमराज पोसवाल व पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाडा, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर ,गोरधन नायक अघोरी धाम ,जिला रायफल संघ जिलाध्यक्ष अविजित सिंह बदनौर ,शम्भू लाल गुर्जर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, ईश्वर लाल साहू राष्ट्रीय तेली महासभा महासचिव ,राजस्व मंत्री के प्रतिनिधि महावीर चौधरी ,अशोक साहू सरपंच संग्रामगढ, एवं जन प्रतिनिधि और हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, भजन संध्या में प्रकाश माली द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसमें श्रद्धालु जमकर नाचे व झूम उठे! मेला कमेटी सदस्य अनिल साहू ने बताया कि शुक्रवार को मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों की संख्या में उमड़ी !