आगूंचा में महिला एंव बाल विकास के अन्तर्गत किशोर कार्यशाला का आयोजन!
बुधवार, 22 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हिंदुस्तान जिंक महिला एवं बाल विकास एवं केयर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत रा.बा.उ.मा.वि.आगूंचा में दो दिवसीय किशोरी कार्यशाला का आयोजन! कार्यशाला के मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, सरपंच ज्योति नागर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । पंचायत समिति सदस्य लाजवंती जायसवाल, दल्ली चंद गुर्जर जीएसएस अध्यक्ष,खुशी परियोजना समन्वयक शालिनी शर्मा तथा संस्था प्रधान रघुवीर प्रसाद मीणा विशिष्ट अतिथि रहे । कार्यशाला में किशोरी बालिका योजना से संबंधित स्टॉल लगाई गई |प्रधान राठौड़ ने किशोरी बालिकाओं के हित में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए स्थानीय विद्यालय में किचन शेड निर्माण कराने की घोषणा की।
कार्यक्रम में परिवार सेवा क्लीनिक से हर्षिता शर्मा,अनुराधा मैडम,प्रियंका मैडम ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर किशोरियो को जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किशोरी बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें हिमोग्लोबिन का टेस्ट,वजन एवं ऊंचाई का माप किया गया, जिसमें एनीमिक किशोरी को आयरन टेबलेट एएनएम सीता द्वारा दी गई| छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता, फैशन शो, साफा बांध प्रतियोगिता कराई गई| जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में प्रोग्राम एसोसिएट अशोक लीलड़, फील्ड मॉनिटर नरेंद्र तिवाड़ी, युवराज रेगर,प्रमोद भाटी, HZL सीएसआर से सिद्धेश पाटिल,कांजी मेम, समस्त सीएसआर टीम,समस्त खुशी प्रोजेक्ट कलस्टर कोऑर्डिनेटर, स्थानीय विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं किशोरी बालिकाएं मौजूद रही | कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर टेलर ने किया ।