-->
हमारे यहाँ शास्त्रों में पहले पढाई, बाद में धर्माचरण= स्वामी राघवाचार्य वेदांती जी!

हमारे यहाँ शास्त्रों में पहले पढाई, बाद में धर्माचरण= स्वामी राघवाचार्य वेदांती जी!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) "हमारे देश में पहले शास्त्रों से पढाई, बाद में धर्माचरण सिखाया जाता " धर्म का आचरण करने से देश आगे बढेगा, उक्त बात श्री श्री 1008 स्वामी राघवाचार्य वेदांती जी महाराज अग्र पीठाधीश्वर रेवासा धाम सीकर वालों ने कही! निकटवर्ती ग्राम आगूंचा में बालाजी फिलिंग स्टेशन कृषि सेवा केंद्र का शुभारंभ किया, स्वामी राघवाचार्य वेदांती जी महाराज ने  l बालाजी फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पंप का शुभारंभ किया जिसमें श्री श्री 1008 श्री डॉ, स्वामी राघवाचार्य वेदांती जी महाराज अग्र पीठाधीश्वर रेवासा धाम सीकर, श्री श्री 1008 रामेश्वर दास जी महाराज नृसिंह द्वार खामोर व श्री श्री 1008 घनश्याम दास जी महाराज हनुमान जी की बगीची आगूचा के कर कमलों द्वारा फीता काटकर मंत्रोचार द्वारा विधि विधान से शुभारंभ किया! इस दौरान पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा,महंत मिठुदास वैष्णव हुरडा, पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत, पूर्व सरपंच केदार बेरवा, दल्ली चंद गुर्जर, मूलचंद गुर्जर, शिव जोशी, शिव दयाल पांडे, रामदेव कालश ,ग्रामीण मंडल के गजराज गुर्जर, रामस्वरूप चंदेल,  रोहित कुमार जैन सेल्स ऑफिसर इंडियन ऑयल भीलवाड़ा, सरपंच विजय भंवर, बलवंत सिंह राठौड़ खामोर पूर्व सरपंच हमता राम गुर्जर, सहित मौजूद थे! पम्प संचालक   तुलसी दास वैष्णव व गोपाल मेवाड़ा द्वारा सभी अतिथियों का माला व सिरोपा बंधा कर स्वागत किया गया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article