जिला कलेक्टर मोदी ने, हुरडा में सखी उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया!
गुरुवार, 9 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित सखी परियोजना द्वारा सखी उत्सव कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने भाग लिया! जिला कलेक्टर मोदी ने
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा संचालित सखी योजना की प्रशंसा की, कहा कि इससे महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है! जिला कलेक्टर मोदी ने महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दी व बच्चों को शिक्षा दिलवाने एवं लडकी, लडका में भेदभाव नही रखकर दोनों को एक ही समझने की बात कही!हुरडा गाँव में सखी उत्सव कार्यक्रम जिला कलेक्टर आशीष मोदी के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पंचायत समिति हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से अनुपम निधि, किशोर कुमार, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ,सीएसआर हेड अभय गौतम , सखी उड़ान फेडरेशन अध्यक्ष विजयलक्ष्मी वैष्णव, जीएसएस अध्यक्ष हुरडा गजराज चौधरी, थानाधिकारी राजेश तिवारी , सरपंच सायरी देवी जाट सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी।