-->
श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर की खाखले की व्यवस्था!

श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर की खाखले की व्यवस्था!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री बाबा  महाकाल भक्त मंडल गुलाबपुरा द्वारा 18 फरवरी 2023 को आयोजित महाशिवरात्रि पर्व में से संचित राशि माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा को भेंट की गई थी कि उसकी प्रथम किस्त के रूप में रविवार को  गौ माता के लिए खाखले  खाने की व्यवस्था की गई ,जो गौशाला को समर्पित किया गया।
 गौशाला प्रबंध समिति के मुकेश शर्मा, मनोहर गर्ग, सुरेश शर्मा, नितेश मोदी ने बाबा महाकाल भक्त मंडल के पदाधिकारियों रामकुमार चौधरी,एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, कमल शर्मा,  अमित आत्रेय, हरीश शर्मा  , पिंटू वैष्णव, शंकर सेन, भागचंद, प्रेमचंद(गुड्डू भैया), हरीश गनवानी,अविनाश  आदि का आभार व्यक्त किया! इस शुभ अवसर पर श्री राम कुमार जी चौधरी ने अपनी ओर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली खाखलें की घोषणा गौशाला को समर्पित करने की  इसके लिए बहुत-बहुत साधुवाद बधाई के पात्र । चित्तौड़ प्रांत के गौसेवा सयोजक एवम भीलवाड़ा विभाग के गौसेवा सयोजक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल मंडल के सदस्यो ने भविष्य में भी गौ उपचार केंद्र में सहयोग का विश्वास दिलाया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article