श्री मुरलीधर बोहरा गौशाला के नवीन पोस्टर का विमोचन
रविवार, 19 मार्च 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।मंडोल बांध के पास स्थित श्री मुरलीधर बोहरा गौशाला प्रांगण में गौसेवकों द्वारा गौशाला के नवीन पोस्टर का विमोचन किया गया और गौशाला परिवार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस वर्ष गौमाता के भोजन हेतु 70 ट्रॉली गेहूं का भूसा एकत्रित करने के लिए क्षेत्र के गांव-गांव जाकर किसानों व भामाशाहों से संपर्क कर गौ सेवा हेतु आग्रह किया जाएगा। बैठक में फतेह कुमार शर्मा, संजय प्रजापत,अनिल धाकड़,शंभू लाल माली,गौशाला संचालक रामफूल धाकड़, नंदकिशोर लोहार महेंद्र धाकड़, हरीश देवानी, सुरेश धाकड़,जगदीश सेन, छीतर धाकड़,अरविंद प्रजापति, राधेश्याम माली, महेश बंजारा, रवि कुमार माली समेत के गो सेवक मौजूद रहे।