-->
बिजयनगर सेवादल कांग्रेस का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित!

बिजयनगर सेवादल कांग्रेस का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) बिजयनगर  कांग्रेस सेवादल कमेटी ने फागोत्सव के दौरान होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में फूलों से होली खेल कर व एक दूसरे के गले मिलकर मुंह मीठा करवाया।
अजमेर देहात कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष रामलाल नगवाड़ा के निवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मसूदा ब्लॉक कांग्रेस एवं पूर्व पार्षद श्याम नागोरी, पुर्व सहवरण सदस्य लादूलाल टेलर, जिला प्रशिक्षक ज्ञानचंद गोखरू, अध्यक्ष दिनेश घूत, महासचिव सम्पत राज बाबेल का साफा बंधवाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में  वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम नागौरी ने कहा कि एक समय था जब निम्न स्तर के कांग्रेसी कार्यकर्ता की बात को प्रदेश स्तरीय नेतृत्व भी सुना करता था। मैं स्वयं ऐसे दौर में राजनीति के क्षेत्र में काफी समय तक रहा, लेकिन वर्तमान का दुर्भाग्य कहे या फिर राजनीति की भ्रष्टाचार की परकाष्ठा कि प्रदेश स्तरीय नेतृत्व स्वयं बोलता है कि आप अपना काम करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक की डिजायर लेकर आइए। ऐसे में जिस विधायक के लिए आपने घर-घर जाकर वोट मांगे, गलियों में कांग्रेस की झंडी हाथ में लेकर प्रचार-प्रसार किया, अब उसी व्यक्ति से डिजायर कराने के लिए उसके यहां बार-बार बेशर्मो की तरह चक्कर लगाओं और बाद में ले-देकर डिजायर पर हस्ताक्षर कराकर अपना काम कराओ।
ऐसी राजनीति में कोई किसी का सगा नही कहा जा सकता। ऐसे माहौल में राजनीति का दम घुटता है। आज हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रण लेकर घर जाना है कि हमें यह माहौल बदलना है, वापस कांग्रेस को पुराने रुप में लाना है, तब कहीं जाकर क्षेत्र की जनता हम लोगों पर पुन: विश्वास कर पाएगी।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई देते हुए उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाड़ा को रायपुर-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने पर बधाई दी। इस दौरान भागचंद टेलर ,महावीर नाबेड़ा ,जगदीश शर्मा, सुबोध सेन ,गोपाल सिंह चौहान ,मुकेश राणा,महावीर पांचाल ,दिलीप सिंह , सुशील शर्मा, भवानी शंकर तिवाड़ी, महेंद्र सिंह सोलंकी ,पीर उस्ताद, अकरम नीलगर, इकबाल हुसैन ,धर्मा गुर्जर ,विपुल सोमानी, सद्दीक शाह, पार्षद राजेंद्र गुर्जर ,आदिल मोहम्मद, हबीब मोहम्मद ,विनोद कुमार सेन ,सुरेश धोबी ,रवि नगवाड़ा ,जगदीश सोनी ,दिनेश देबडा, अंकित शर्मा, धर्मी चंद जोशी आदि ने स्नेह मिलन समारोह में हिस्सा लिया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article