मुख्यमंत्री के ओएसडी शर्मा का नेशनल हाईवे पर स्वागत किया गया!
बुधवार, 8 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)नेशनल हाईवे कुमावत होटल पर मुख्यमंत्री के OSD लोकेश शर्मा का कांग्रेस जनों ने किया स्वागत! इस दौरान जिला कांग्रेस किसान एवं जिला इंटक यूनियन के संगठन मंत्री हीरालाल गुर्जर, मसूदा प्रधान पति एवं सरपंच सुरेंद्र सिंह राठौड़, हुरडा ब्लॉक अल्पसंख्यक अध्यक्ष रईस मोहम्मद, कांग्रेस नेता संपत लाल गर्ग, महावीर नायक , एडवोकेट बिजयनगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष पूनम चंद शर्मा,एडवोकेट कमल जीनगर, एडवोकेट विनोद पुरोहित, यूनुस खान , अशोक मौर्य, कैलाश शर्मा, तारा चंद बेरवा एवं हुरडा गुलाबपुरा बिजयनगर शाहपुरा के जनप्रतिनिधि गण, सरपंचगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे! वही 29 मिल चौराहे पर गुलाबपुरा बार सचिव राजकुमार वैष्णव सहित अधिवक्ताओं ने शर्मा का स्वागत किया!




!doctype>


