बालिकाओं को पारितोषिक वितरण किये गए!
शनिवार, 4 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित पखवाड़ा 18 से 26 जनवरी तक मनाया गया था, जिसके पारितोषिक वितरित किए गए l कार्यक्रम में मेहंदी, रंगोली कुर्सी रेस चम्मच रेस,आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया था l राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरडा के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग की अध्यक्षता एवं ग्राम साथिन हुरडा बसंती गुर्जर के सानिध्य में किशोरी बालिका विद्यालय जाने वाली एवं नहीं जाने वाली किशोरी बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी l जिसके पारितोषिक शनिवार को वितरित किए गए l प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने सभी बालिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया, एवं ग्राम साथिन हुरडा बसंती गुर्जर के कार्य की सराहना की l इस अवसर पर विभाग की ओर से एलएस आशा गर्ग, अध्यापक देवदत्त पारीक, रेणु तिवारी,प्रीति शर्मा, नंदू हाथीवाल सहित मौजूद थे l