-->
नूर शाह फैक्ट्री वाले बाबा उर्स मुबारक का हुआ आगाज!

नूर शाह फैक्ट्री वाले बाबा उर्स मुबारक का हुआ आगाज!

विजयनगर (रामकिशन वैष्णव) राजनगर स्थित नूर शाह बाबा  फैक्ट्री वाले   (हजरत नूर शाह शहीद रह०अलेह) की दरगाह पर सालाना उर्स का आगाज  शाम को चादर पेश करने के साथ  हुआ । मीडिया प्रभारी मा. अख्त्यार अली ने बताया कि   चादर का जुलुस मदरसा  राजनगर से शुरू होकर  इस्लामपुरा नई आबादी मिश्री पुरा, राजनगर होते हुए बजरंग स्पीनर्स स्थित दरगाह पर पहुंची चादर पेश करने के साथ ही सलातो सलाम पेश किया गया! जामा मस्जिद इमाम इरफान रजा नईमी ने मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की गई।
 रात को महफिले मिलाद का प्रोग्राम रखा गया
 उर्स मुबारक के मौके पर शनिवार  11 मार्च की रात में केकडी तीराहा  राजनगर पर देश के ख्यातनाम कव्वाल   जिसमें रेडियो और टीवी सिंगर अशोक जख्मी बनारस जुबेर सुल्तानी बदायूं उत्तर प्रदेश का कव्वाली प्रोग्राम रखा गया है। 
उर्स इंतजामियां कमेटी के दरगाह कमेटी सदर अब्दुल अजीज कुरैशी उस्ताद व सेक्रेटरी शंभू  खान पठान ने बताया  कि 12 मार्च को सुबह 10 बजे कुल की रस्म अदा की जायेगी। जिसमें शहर के सम्मानीय व्यक्तियों की दस्तारबंदी की जाएगी। चादर के जुलूस में सदर व पार्षद मोहम्मद दाऊद कुरेशी पार्षद शहजाद मंसूरी , पूर्व पार्षद अब्दुल अजीज मास्टर अब्दुल हमीद मीडिया प्रभारी अरवत्यार अली,प्यार मोहम्मद, खचांची उस्मान खान अब्दुल सलीम भैय्या, बबलू भाई .सहित समाज जन मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article