-->
भीलवाड़ा शास्त्रीनगर में नि:शुल्क डेमो क्लास में आमजन हुए लाभान्वित!

भीलवाड़ा शास्त्रीनगर में नि:शुल्क डेमो क्लास में आमजन हुए लाभान्वित!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा  शहर के वार्ड संख्या 42 न्यू हाऊसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर सेक्टर 5 में  भारतीय जनता पार्टी शास्त्री मण्डल की मंत्री अंजलि हेमनानी, दीपक खूबवानी, वार्ड पार्षदा रोमा लखवानी व लीलाराम आडवानी के सहयोग से नये दृष्टिकोण वाले नि:शुल्क शिविर के डेमो क्लास का मंगलवार  सुबह 7 बजे से 8 बजे तक आयोजन हुआ। जिसमे शिविर की परम भक्ति, शिवालय, प्रेम प्रकाश ने क्षेत्र के लोगो को स्वयं प्रयोग कर डायबिटीज, बीपी, थायराइड, अस्थमा, ऑथराइटिस, माइग्रेन, ह्रदय रोग, डिप्रेशन, तनाव जैसी अनेकानेक शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों को ठीक करने के तरीके समझाए, शिविर में आए लोगों ने शिविर की प्रशंसा की। शिविर में समाजसेवी विजय हिंगोरानी, पंकज आडवानी का भी सहयोग रहा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article