मंहगाई राहत शिविर में तेज हवा से मची अफरातफरी
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023
मेवाड़ न्यूज @ राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
उपखंड क्षेत्र के गांव बारु में आयोजित महंगाई राहत शिविर में तेज हवाओं से टेंट शामियाने उड़ने से कई शिविरार्थी घायल हो गए। इस दौरान शिविर में अफरा तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारू के राजकीय विद्यालय में आयोजित महंगाई राहत शिविर के दौरान तेज हवा चलने से टेंट शामियाने उड़ गए। जिससे वहां उपस्थित ई- मित्र संचालक प्रहलाद सुखवाल, रोशन लाल बोहरा एवं ग्राम साथिन मंजू देवी सुखवाल सहित कई लोग घायल हो गए। जिनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी श्रीमती नीता वीटा ने तुरंत प्रभाव से विधुत सप्लाई बंद करवाई । घटना में गंभीर घायल प्रहलाद सुखवाल ओर रोशनलाल बोहरा को 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जंहा उनका उपचार किया गया ।