श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर भामाशाह चौधरी परिवार द्वारा एक ट्रोली खाखले की भेंट की!
रविवार, 2 अप्रैल 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केंद्र को गौसेवा हेतु एक ट्रेक्टर खाखला समाजसेवी रामकुमार चौधरी बीएसएल ने अपने भाई साँवर लाल जाट की पुण्य स्मृति मे भेट किया । चौधरी परिवार की ओर से उनके प्रतिनिधी जगदीश जाट,पुराना जोरवरपुरा ने बीमार , दुर्घटनाग्रस्त गौ वंश के खाने हेतु खाखला समर्पित किया ।
इस दौरान बाबा महाकाल भक्त मंडल के गोपाल लाल वेष्णव एडवोकेट , रवि नवाल,पूर्व सरपंच रघुनाथ दास वैष्णव (उंखलिया) प्रभु दास वैष्णव, श्री माधव गौ उपचार केंद्र के कार्यकर्ता मुकेश शर्मा, शंकर लाल सेन, विकाश तलाइच, पिंटू वैष्णव, दिनेश पुरोहित, दिनेश टेलर, मनीष गर्ग, अभिषेक गर्ग, रमेश सोनी भी मौजूद थे । सभी व्यक्तियों ने चौधरी परिवार का आभार व्यक्त किया ।