भीलवाड़ा -एमजी चिकित्सालय में हरि सेवा आश्रम द्वारा निर्मित हरि सेवा छाया में छ: माह बाद ही उखडी़ फर्शी!
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा चिकित्सालय में हरि सेवा उदासीन आश्रम द्वारा निर्मित हरि सेवा छाया में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में लेने से छ: माह बाद ही फर्शी जमीन में बैठ जाने व उठाव से लेवल में आया अंतर!
-एमजी चिकित्सालय प्रशासन को दी सूचना, सुनवाई का है इंतजार
भीलवाड़ा हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी के वार्षिक प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को एमजी हॉस्पिटल परिसर में निर्मित हरि शेवा छाया का महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में लोकार्पण समागम हुआ था। उद्घाटन के 6 माह में ही छाया परिसर में फर्शी टूटने लगी है एवं कई जगह से फर्शी के धँसने की शिकायतें सामने आई है। जिससे जमीन पर टाइल उखड़ कर ऊपर आ रही है। जिससे अस्पताल में आने वाले रोगियों के परिजनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। (हेमन दास भोजवानी व पंकज आडवाणी) ने बताया कि, हरि शेवा छाया के निर्माण को अभी 6 माह भी नहीं बीते और उस में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मरीज़ों के परिजनों की सुविधा के लिए बनाये गये महात्मा गांधी अस्पताल के मातृ एवं शिशु वार्ड परिसर में स्थित हरि शेवा छाया के आस-पास नियमित साफ़ सफ़ाई में कमी है और दूसरा वहाँ के कुछ जगहों से फ़र्श के धँसने की वजह से लगी टाइल उखड़ कर आ रही है। मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन को भी दी गई है परंतु मामले को गंभीरता से न लेकर कोई सुनवाई नही हुई है। आमजन को परिसर में चलने में ठोकरें लग रही है। ठोकर लगने से काफी लोग अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर भी रहे है, परिसर के आस पास क्षेत्र में गंदगी का काफी अंबार है, नियमित रूप से साफ-सफाई नही होने से कचरों के ढेर लग जाते है, गंदगी से कई तरह की बीमारियों के फैलने का भी भय है। हंसगंगा हरिशेवा विश्राम स्थली महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में पहले से स्थित थी, जिसका जीर्णोद्धार एवं स्थान परिवर्तन किया गया था जिसका निर्माण कार्य सरकार द्वारा ए श्रेणी के ठेकेदार से करवाया गया था।