-->
ग्राम पंचायत द्वारा बिना टेंडर जारी किए वार्डपंच के परिजन से की जा रही विद्युत उपकरणों की खरीद

ग्राम पंचायत द्वारा बिना टेंडर जारी किए वार्डपंच के परिजन से की जा रही विद्युत उपकरणों की खरीद

राज्य सरकार द्वारा तय मानकों के उल्लंघन व उपकरणों की घटिया क्वालिटी  होने का आरोप
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। ग्रामवासियों ने  पंचायतराज विभाग के प्रमुख शासन सचिव व संभागीय आयुक्त को पत्र भेज कर आरोप लगाया कि बिजौलियां ग्राम पंचायत द्वारा बिना टेंडर जारी किए ही एलईडी समेत अन्य विद्युत उपकरण की खरीद मौजूदा वार्डपंच के परिजन द्वारा की जा रही हैं।साथ ही यह आरोप भी लगाया कि वार्डपंच के परिजन द्वारा ग्राम पंचायत को सप्लाई किए जा रहे विद्युत उपकरण व लाइटें घटिया क्वालिटी की हैं।जो राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक नहीं हैं।इन विद्युत उपकरणों के बदले वार्डपंच के परिजन द्वारा ग्राम पंचायत से  भुगतान के रूप में बड़ी राशि प्राप्त किए जाने का हवाला भी पत्र में दिया गया हैं।


इलेक्ट्रिक उपकरणों के व्यवसाय से जुड़े जानकारों के मुताबिक सभी उपकरण बीआईएस मानक के होना आवश्यक हैं।जबकि वार्डपंच के परिजन द्वारा लगाए गए उपकरण व लाइटें इस मानक की नहीं हैं।ग्रामवासियों द्वारा विद्युत उपकरणों समेत टैक्स संग्रह ,15 अगस्त-26 जनवरी पर मिठाई वितरण,टैंट, दशहरे पर रावण परिवार के पुतले निर्माण-आतिशबाजी,मेला व गणगौर समेत ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों के टेंडर जारी किए जाने और रोकड़ बहियों की जांच की मांग की गई हैं।इन आरोपों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी विनोद तोषनीवाल से भी बात करने का प्रयास किया गया।लेकिन मोबाइल स्विचऑफ होने से बात नहीं हो पाई।

इनका कहना हैं-
"विद्युत उपकरण का मामला मेरी जानकारी में नहीं हैं।जल्द ही पता  करवाया जाएगा। यदि आरोप सही हैं तो इसे रुकवा देंगे।"
-मेजर अली, विकास अधिकारी पंचायत समिति, बिजौलियां

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article