बिजयनगर कांग्रेस सेवादल ने बाबा साहेब अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया!
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय कांग्रेस सेवादल ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया!
स्थानीय गांधी उद्यान में कांग्रेस सेवादल को ओर से संविधान निर्माता एंव दलितों के मसीहा ,भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 132वी जंयती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। अजमेर देहात कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाडा ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी ने शिक्षा के बढ़ावे पर सबसे ज्यादा जोर दिया क्योंकि शिक्षा के जरिये ही अपने आप को ऊपर उठाने और शिक्षा के जरिये ही आधुनिक भारत के सपने को साकार करने में आप अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं और जातिवाद और भेदभाव से ग्रस्त समाज में आवाज उठाने के लिए शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है।
इस दौरान जिला प्रशिक्षक ज्ञानचंद गोखरू, अध्यक्ष दिनेश घूत लादूलाल टेलर,भागचन्द टेलर,जगदीश शर्मा, बच्छराज साहू, सुबोध सेन, गोपाल सिंह चौहान, इकबाल हुसैन ,पार्षद हरीश शर्मा,विपुल सोमानी, सुरेश धोबी, सुनील नायक , श्रवण नकवाल, राजेंद्र लोढ़ा , देवीलाल बैरवा , भंवरलाल आरजिया, राजाराम ,गोपाल आरजिया, रमाकांत कुमावत , ग्राम बरल द्वितीय ओमप्रकाश वेष्णव ,शरीन कुरैशी आदि मौजूद रहे।