-->
मठ की  की जमीन की खरीद-फरोख्त व अवैध खनन की जांच की मांग

मठ की की जमीन की खरीद-फरोख्त व अवैध खनन की जांच की मांग

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। छोटी बिजौलियां में भंवरनाथ जी के मठ(आसन) की माफी धर्मादा की जमीन आराजी संख्या 431/1,431/2,431/3, 432, 433,434/2,426,2084/460 व बिलानाम आराजी 492 में खनन और तत्कालीन पटवारी के कार्यकाल की जांच और कार्यवाही की मांग को लेकर मठ के सेवादार परिवार की रानी योगी ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि उक्त आराजियात को कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा मिलीभगत कर कौड़ियों के भाव खरीद लिया गया था।सेवादार परिवार ने उक्त भूमि में बड़े पैमाने पर अवैध खनन व राजस्व हानि का आरोप लगाते हुए वसूली किए जाने  और पुनः भंवरनाथ जी के नाम दर्ज किए जाने की मांग की गई।ज्ञापन में बताया कि साल 2009 में सेवादार परिवार द्वारा इस जमीन पर कड़प डालने के मामले में तत्कालीन सरपंच द्वारा की गई कार्यवाही में भी जमीन को मठ की होना बताया गया था। सेवादार परिवार द्वारा तहसील कार्यालय से इसकी प्रमाणित प्रति लिए जाने का दावा भी  किया गया हैं।ज्ञापन में बताया कि इसी साल 2009 में तत्कालीन सरपंच व पटवारी द्वारा ग्रामसभा में उक्त जमीन का नामांतरण भी खोला गया था।एक ओर तो ये ही व्यक्ति इसे देव स्थान की जमीन बता रहे हैं और दूसरी तरफ अनापत्ति जारी कर नामांतरण खोल रहे हैं।इस मामले में सेवादार परिवार द्वारा कानूनी कार्यवाही के साथ ही जानमाल की सुरक्षा की गुहार भी लगाई गई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article