हाजी इस्माइल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित नेत्र रोग कैंप में 386 मरीजों की जांच की, 80 को रेफर
रविवार, 7 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय हाजी इस्माइल वेलफेयर सोसाइटी अब्बासी महासभा के तत्वाधान में गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय नीमच की टीम द्वारा नेत्र रोग कैंप लगाया गया जिसमें 386 पेसेंट की जांच की गई, जिसमें से 80 मरीजो को गोमा बाई नेत्र चिकित्सालय नीमच ऑपरेशन हेतु रेफर किया गया, बाकी मरीजों को कैंप में हीआंखों का निशुल्क नेत्र परीक्षण कर भामाशाह मोहम्मद सलीम ठेकेदार की तरफ से फ्री दवाईया दिलाई गई! नेत्र रोग शिविर में नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष चेतन पेसवानी, पार्षद रामदेव खारोल, सलीम बाबू, पार्षद शरीफ गौरी, अफजल भाटी, पार्षद गुड्डू भाई, अशोक मौर्य, जामा मस्जिद सदर जाकिर हुसैन, सदर कलाम भाई, मुन्ना भाई, मौलाना मुमताज कादरी, अख्तियार अली, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग , हाकम अली वफात, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद मुबारिक बागवान, मोहम्मद कायमखानी, उम्मेद खान, फारुख कुरेशी ,हुसैन लोहार, जावेद शेख, जाकिर नीलगर ,सहित गणमान्य लोग मौजूद थे!