-->
बिजौलियां को शाहपुरा  में शामिल करने के विरोध में राजपूत व जैन समाज ने सौंपे ज्ञापन

बिजौलियां को शाहपुरा में शामिल करने के विरोध में राजपूत व जैन समाज ने सौंपे ज्ञापन


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां को शाहपुरा जिले में शामिल करने के विरोध में सर्व राजपूत समाज व जैन समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए।ज्ञापन में बिजौलियां से शाहपुरा की दूरी ज्यादा होने, आवागमन के पर्याप्त साधनों का अभाव,सीधी बस सेवा नहीं होने,खनन क्षेत्र व राजनीतिक कारणों का हवाला देते हुए बिजौलियां को भीलवाड़ा जिले में ही यथावत रखने की मांग की गई।राजपूत समाज के ज्ञापन में जिला मंत्री हर्षेन्द्रा कंवर,पं.स. सदस्य हितेंद्र सिंह,कुं. मृत्युंजय सिंह,भगवान सिंह शक्तावत,जगदीश सांखला,राजेन्द्र सिंह तंवर,मनोज सांखला,जितेंद्र सिंह चौहान,दिनेश शक्तावत,मोनू तंवर व कमलसिंह समेत कई समाजजन व जैन समाज के ज्ञापन में लाभचंद पटवारी,वस्तुपाल नलवाया,प्रकाश गोधा,महावीर चौधरी,रमेश धनोपिया,दिनेश काला,सुरेश पटवारी,मनोज गोधा,अंकित तिवाड़ी,यशवंत पुंगलिया,मुकेश धनोपिया, पंकज जैन,नरेंद्र चावत समेत कई लोग मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article