-->
विधालय में अध्यापक, अभिभावकों की बैठक आयोजित!

विधालय में अध्यापक, अभिभावकों की बैठक आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त राजस्थान में सत्रांत अध्यापक अभिभावक बैठक ( पीटीएम) का आयोजन किया जा रहा।  इसी क्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरडा  में परीक्षा परिणाम घोषणा, रिपोर्ट कार्ड वितरण एवं पीटीएम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह गहलोत पूर्व बीआरसीएफ एवं अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने की। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग एवं विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों एवं आगंतुक अभिभावकों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय की शिक्षिका रेणु तिवारी ने पीटीएम पर संक्षिप्त जानकारी दी। मुख्य अतिथि पूर्व बीआरसीएफ वीरेंद्र सिंह गहलोत ने अभिभावकों से चर्चा कर विद्यार्थियों   को रिपोर्ट कार्ड वितरित करते हुए प्रगति के बारे में जानकारी ली l प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं बाल गोपाल दुग्ध योजना, एमडीएम, निशुल्क गणवेश, छात्रवृत्ति, पालनहार, राजश्री, निशुल्क पुस्तकें आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी और अभिभावक को प्रेरित किया कि राजकीय विद्यालयों में बच्चों को अधिक से अधिक नामांकित करवा कर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेवे साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया ।इस अवसर रतन सिंह चौधरी, चतुर्भुज जाट, महावीर चौधरी स्वामी, गजराज चौधरी शारीरिक शिक्षक, रामकुमार जाट, राम कुमार चौधरी, विजय सिंह झांजरा, एसएमसी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश, अभिभावक अनवर हुसैन, गीता जाट, समीना, नजमा बानो, जरीना बानो, ज्योति, महावीर जाट, हेमराज जाट, सत्यनारायण वैष्णव  आदि गणमान्य अभिभावक एवं  विद्यालय स्टाफ देवदत्त पारीक  रेणु तिवारी, कविता, प्रीति शर्मा उपस्थित रहे।  उपस्थित ग्रामवासियों एवं अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय स्टाफ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय स्टाफ का साफा पहनाकर स्वागत सत्कार कियाl कार्यक्रम संचालन अध्यापक देवदत्त पारीक ने किया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का  आभार प्रकट किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article