कलश एवं शोभायात्रा के साथ श्री नव कुंडिय श्री राम महायज्ञ की शुरुआत सोमवार से!
रविवार, 21 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में श्री चिंता हरण श्री बालाजी मंदिर पर नव कुंडिय श्रीराम महायज्ञ एवं संगीत मय श्री राम कथा का आयोजन सोमवार 22 मई 2023 से प्रारंभ होकर, पूर्णाहुति 30 मई 2023 को होगी। महंत लवकुश दास जी महाराज ने बताया कि उक्त आयोजन का शुभारंभ 22 मई सोमवार को प्रातः 7:00 बजे कलश शोभायात्रा श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर , शहर के मुख्य मार्ग पर होते हुए कोआपरेटिव मिल गेट के बाहर श्री चिंताहरण बालाजी हनुमान मंदिर श्री राम महायज्ञ स्थल पर पहुंचेगी। यज्ञ प्रतिदिन प्रातः 7:00 प्रारंभ होगा। राम कथा रात्रि 7:00 से प्रारंभ होगी,जिसमें पंडित श्री आशीष जी मिश्रा जबलपुर वाले द्वारा कथा का वाचन किया जायेगा। नव कुंडिय श्रीराम महायज्ञ को लेकर सभी प्रकार की तैयारीया जोरो पर है!