पीपल पूनम पर हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ पीपल व वटवृक्ष का शुभ विवाह!
शुक्रवार, 5 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शास्त्रीनगर कोलोनी में वैशाख माह पीपल पूनम के शुभ अवसर पर श्री सिद्ध गणेश मंदिर से वटवृक्ष व सालिगराम जी की बारात हर्षोल्लास से बैंड बाजों के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई चारभुजा मंदिर, श्रीराम मंदिर से शास्त्री नगर पहुंची जहाँ भक्तों द्वारा बारात का स्वागत सत्कार किया गया एवं विधि विधान से मंत्रोच्चार द्वारा बड़ पीपल का शुभ विवाह , पं रामदेव जोशी व पं शंकर प्रसाद वैष्णव ने सम्पन्न करवाया !
इस दौरान सुरेन्द्र मिश्रा, ताराचंद मेवाड़ा, महावीर टेलर , आत्माराम, बालू सिंह, सम्पत व्यास, महेंद्र सिंह, सत्यनारायण सोनी, गोपाल सिंह,सम्पत सेन,पंकज, श्याम सुन्दर, राजाराम, श्रीराम सहित श्रद्धालु व मातृशक्ति मौजूद थे!