-->
राशमी: कोर्ट के आदेश पर चार जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

राशमी: कोर्ट के आदेश पर चार जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया 

विक्रयशुदा कृषि भूमि को किसी दुसरे को बेचकर धोखाधड़ी करने के मामले में राशमी कोर्ट से आए इस्तगासे पर पुलिस थाना राशमी ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी राजकुमार पुत्र अमृतलाल सोनी निवासी राशमी ने कोर्ट में इस्तगासा पेश कर बताया कि उसने सत्यनारायण पुत्र शंभूलाल भील निवासी राशमी की गन्दरफ गांव में स्थित पांच बीघा 15 बिस्वा कृषि भूमि में से आधा हिस्सा पांच अक्टूबर 2015 को खरीदा था। जिसके पेटे उसने 3 लाख 75 हजार रुपए सत्यनारायण भील को अदाकर अपने पक्ष में इकरारनामा नोटेरी से तस्दीक करा प्राप्त किया था। साथ ही सत्यनारायण भील ने बेचानशुदा कृषि भूमि को आबादी में संपरिवर्तन करा कर आराजी की रजिस्ट्री कराने पर भी सहमति दी थी। इसमें घीसूलाल पुत्र माधुलाल भील निवासी राशमी साक्षी रहा। इस बीच सोनी ने उक्त आराजीयात के इकरार की पालना के लिए सत्यनारायण भील से संपर्क किया लेकिन वह टालमटोल करता रहा।इसके बाद परिवादी सोनी ने 31 मार्च 2023 को राजस्व रेकार्ड की जमाबन्दी निकलवाई तो पता चला कि उक्त सम्पूर्ण आराजी भूरालाल पुत्र मांगीलाल भील निवासी मान्यास के नाम पर राजस्व रेकार्ड में दर्ज है। इसके लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सत्यनारायण भील ने भूरालाल भील के नाम पर पंजीकृत विक्रय पत्र निष्पादित करवा दिया। जिसकी जानकारी होने पर परिवादी ने वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश कपासन कोर्ट में संविदा की विनिर्दिष्ट पालना एवं अस्थाई निषेधाज्ञा का सिविल वाद प्रस्तुत किया। जिस पर गत 12 अप्रेल 2023 को कोर्ट ने आगामी आदेश तक यथास्थिति का आदेश जारी किया। इस बीच परिवादी की कब्जे शुदा आराजी पर राशमी निवासी अजय पुत्र जगदीश वैष्णव वहां आया और उसके साथ गाली गलौच करते हुए कहा कि यह जमीन उसने खरीदी है। उसने उक्त आराजी में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर सुरक्षा के लिए लगाई गई डोल को जेसीबी मशीन लगाकर भर दिया तथा खेत पर लगी फाटक को तोड दिया। सोनी ने आरोप लगाया कि गत 16 अप्रेल को सुबह दस बजे परिवादी सोनी से अजय वैष्णव ने गाली गलौच कर एससी-एसटी व्यक्ति के जरिए झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने इस आशय के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 , 120 बी में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article