बिना पर्याप्त खुदाई करवाए पाइप लाइन डाल कर उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
मंगलवार, 2 मई 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।क्षेत्र में चम्बल परियोजना की पाइप लाइन डालने में नियम-कायदों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही हैं।गहराई के लिए तय मापदण्डों को दरकिनार कर परियोजना के अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं।छोटा थड़ोदा गांव में बिना पर्याप्त खुदाई करवाए ही पाइप लाइन डाल दिए जाने से लोगों में नाराजगी हैं।शंभूलाल मीणा ने बताया कि छोटा थड़ोदा गांव में डाली गई पाइप लाइन पर्याप्त खुदाई नहीं करने से खुली नजर आ रही हैं।जो भारी वाहनों के गुजरने से कभी भी टूट सकती हैं।ऐसे ही नजारे बिजौलियां कस्बे समेत पूरे क्षेत्र में देखने को मिल जाएंगे।जहां पाइप लाइन सड़क और नालियों के ऊपर दिखाई दे रही हैं।इस सम्बंध में पूर्व में भी क्षेत्रवासियों द्वारा चम्बल परियोजना के अधिकारियों व प्रशासन को कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं।