खोया स्वाभिमान पाने के लिए, महापुरुष महाराणा प्रताप के जीवन से सीखना चाहिए! जिलाध्यक्ष जामोला
शुक्रवार, 26 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम कानिया में महाराणा प्रताप जयन्ती के अवसर पर निर्माणाधीण महाराणा प्रताप सर्कल पर महाराणा प्रताप स्मारक का अनावरण अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह राठौड़ जामोला द्वारा किया गया किया गया। महेंद्र सिंह राठोड जामोला ने बताया कि यह ग्राम मेवाड़ सीमा का सीमावर्ती क्षेत्र है, ग्राम के मुख्य बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम शीघ्र ही किया जाएगा एवं कार्यक्रम के लिए 11000 रुपये सहायता राशि की घोषणा की ! स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि राणा प्रताप की मूर्ति प्रत्येक तहसील स्तर पर लगाई जाएगी ! इस दौरान
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के, जिला संगठन मंत्री वह तहसील अध्यक्ष मंगल सिंह, राणावत रासेड़, ग्राम कानिया के सरपंच , क्षत्रिय तहसील संरक्षक देवेंद्र सिंह राठौड़, क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह राठौड़ कानिया ।
पुखराज सिंह,देवीलाल गुर्जर ,ऊगमा गुर्जर ,उगमा भील, लैहरू गाडोलिया लोहार ,मुकेश लोहार, नारायण गाडोलिया लोहार, पारस भांबी, श्री देवनारायण मंदिर के अध्यक्ष हरजी गुर्जर, राधा किशन गुर्जर ,महा राम गुर्जर ,खूमा गुर्जर ,पिंटू महाराज, राम सिंह राठौड़, कालूराम भांबी, राजकुमार जांगिड़, ब्रह्मा राम गुर्जर, सुरेंद्र जांगिड़, गणेश, तेजू भील मांगीलाल भांबी, मुबारक मोहम्मद, हबीब मोहम्मद सहित मौजूद थे!