-->
शादियों में ढोल बजाने वाले ने दर्जनों महिलाओं से बनाया संबध, पेन ड्राइव में न्यूड क्लिप की भरमार, 7 गांवों में दहशत

शादियों में ढोल बजाने वाले ने दर्जनों महिलाओं से बनाया संबध, पेन ड्राइव में न्यूड क्लिप की भरमार, 7 गांवों में दहशत

राजस्थान के बाड़मेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शादियों में ढोल बजाने वाले एक युवक आता और कई महिलाओं के साथ संबंध बनाता। उससे पास मिली पेन ड्राइव में महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो भी मिले हैं।

बाड़मेर | शादियों और अन्य आयोजनों में ढोल बजाना और ढोल पर नाचना किसे पसंद नहीं होता....। लेकिन राजस्थान में शादियों में ढोल बजाने वाले ने ऐसा कांड किया कि उसके बाद आप भी ढोल बजाने वाले का नाम सुनकर या देखकर चौकन्ने हो जाएंगे। दरअसल उसने महिलाओं को टारगेट किया, उनके अश्लील वीडियोज बनाए, संबध बनाए, उनका यौन शोषण किया। बदनामी के डर से महिलाओं ने विरोध नहीं किया तो उसका हौंसला बढ़ता चला गया। लेकिन कुछ दिन पहले एक युवती ने सुसाइ कर लिया, उसकी मां ने भी उसके गम में जान दे दी। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोडना शुरु किया तो अब बड़ा राज खुलकर सामने आ गया। अब पुलिस ने आरोपी को तो पकड ही लिया, उन महिलाओं से भी संपर्क किया जा रहा है जिसे ढोल वाले ने शिकार बनाया है। पूरा मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना इलाके का है।

बाड़मेर में मां और बेटी ने कर लिया सुसाइड-
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली एक युवती ने कुछ दिन पहले सुसाइड कर लिया था। परिवार से पता चला कि उसके साथ एक युवक ने रेप किया और वह उसे ब्लेकमेल कर रहा था। बेटी के गम में मां की भी जान चली गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो हस्तीमल नाम का एक युवक पकड लिया गया। उससे पता चला कि उसके पास युवती के अश्लील वीडियो थे और वह उसे ब्लेकमेल कर रहा था।


पुलिस ने पेन ड्राइव देखा तो पैरों तले की जमीन खिसक गई-
पुलिस ने हस्तीमल से पूछताछ की तो पता चला कि उसने रेप नहीं किया था। उसके साथी मुकेश दमामी ने रेप किया था और वीडियो बनाए थे। पता चला कि मुकेश दमामी ने लड़की से मुलाकात करने के दौरान उसकी कोल्ड ड्रिंक में नशा डालकर बेहोश किया, रेप किया और वीडियो बनाए। उसके बाद रुपए ठगने लगा। पुलिस ने मुकेश को दबोचा और उसके पास से एक पेन ड्राइव बरामद की। उसे जांचा तो पुलिसवालों के छक्के छूट गए। पता चला कि उसमें गांव की महिलाओं के अश्लील वीडियो भरे हुए हैं।


दर्जनों महिलाओं के साथ बना चुका है संबंध-
आखिर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मुकेश दमामी शादियों में ढोल बजाने का काम करता है। इस कारण गांव की कई महिलाओं और युवतियों के पास उसके नंबर थे। इस कारण अक्सर बातचीत होती और वह कई महिलाओं का शोषण करता। उसने संबध बनाता और बाद में चुपके से वीडियो बना लेता। उसके बाद वसूली शुरू करता। महिलाएं डर के मारे किसी से नहीं कहतीं। या तो संबध बनाती या फिर रुपए देतीं....। फिलहाल उससे और पूछताछ की जा रही हैं।


आसपास के 7 गांवों में दहशत-
जांच अधिकारी उगमराज सोनी के अनुसार आरोपी युवक मुकेश के पकड़े जाने के बाद आसपास के 7 गांवों के दहशत का माहौल है. क्योंकि आरोपी का अपने गांव समेत आसपास के 7 गांवों में आना जाना था. कई महिलाओं और युवतियों से आरोपी युवक ने बातचीत की थी. गांव के लोगों में भय है कि कहीं उनके परिवार की बेटियों और युवतियों के वीडियो भी आरोपी युवक के पास ना हो. ऐसे में पुलिस के लिए भी यह चुनौती है कि पुलिस पूछताछ के गांव के किसी गांव में कैसे जाए. ऐसे में पुलिस भी अपने कदम फूंक -फूंककर रख रही है।


पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज-
आरोपी के पकड़े जाने के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस को अलग-अलग परिवाद देकर मामला दर्ज करवाया है. एक पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर बताया है कि वह घर में अकेली थी तो आरोपी मुकेश दमामी कोल्डड्रिंक्स लेकर घर आया. आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया. इसके बाद आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो-फोटो खींचे. जिसके बाद ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने के साथ कई बार दुष्कर्म किया. वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि उसकी नाबालिग बेटी भी आरोपी के चंगुल में फंस गई थी. इसके बाद बदनामी के डर और सदमे में पहले बेटी और उसके बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई है. पुलिस ने पीड़ित पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट्स के आधार पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार समेत पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article