-->
किसान पर हमला कर भागा पैंथर 80 फ़ीट गहरे कुंए में गिरा

किसान पर हमला कर भागा पैंथर 80 फ़ीट गहरे कुंए में गिरा


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उपखण्ड  के जोलास ग्राम में बुधवार सुबह एक पैंथर कुंए में गिर गया।पैंथर के कुंए में गिरने की चार दिन में ये दूसरी घटना हैं।इससे पूर्व रविवार को अमृतपुरिया में भी एक पैंथर कुंए में गिर गया था।जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला था।जानकारी के मुताबिक बुधवार को जोलास ग्राम में  गन्ने की फसल में छुपे पैंथर ने खेत में काम कर रहे किसान लालूराम धाकड पर हमला कर  घायल कर दिया।वहीं भागते समय पैंथर  पास ही बने 80 फ़ीट गहरे कुंए में जा गिरा।कुंए  में करीबन 10 फ़ीट पानी भरा हुआ हैं।लालूराम को प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर किया गया।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के रेंजर दशरथ सिंह राठौड़  मय टीम मौके पर पहुंचे और  पैंथर को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।ग्रामीणों की  सहायता से रस्सी बांध कर लकड़ी की चारपाई कुंए में उतारी गई। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद पैंथर  चारपाई पर आ कर बैठ गया।रेस्क्यू के लिए चिडियाघर कोटा की टीम भी मौके पर पहुंची हैं।समाचार लिखने तक रेस्क्यू जारी हैं।मौके पर रेंजर दशरथ सिंह राठौड़ ,असिस्टेंट रेंजर सुरेश चौधरी,वनपाल विमल रेगर,वनपाल नरेश कुमार,वनपाल प्रकाश शर्मा,सहा. वनपाल लक्ष्मण सिंह,सहा. वनपाल भैरूलाल मीणा,सहा. वनपाल गेंदीलाल.सहा. वनपाल लोकेन्द्र सिंह, वनरक्षक रविन्द्र सिंह,वनरक्षक नंद सिंह, वनरक्षक रणजीत, वनरक्षक  फील्ड बायलॉजी अश्विन टांक,बालू धाकड़,लक्ष्मण सुथार,सुरेश धाकड़,रवि धाकड़ समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article