-->
राशमी -महगाई राहत शिविर में पेंशन चालू होने खुश हुए लोग

राशमी -महगाई राहत शिविर में पेंशन चालू होने खुश हुए लोग

चित्तौड़गढ़@कैलाश चन्द्र सेरसिया |क्षेत्र की  ग्राम पंचायत सांखली में प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर सरपंच सीमा खटीक ,पहुना मण्डल अध्यक्ष नारायण लाल जाट द्वारा मंहगाई राहत केम्प मे गारंटी योजना के कार्ड वितरण कर केम्प का शुभारंम किया ।मंहगाई राहत केम्प मे सुखलाल जाट एवम उदी बाई सहित कुल 6 लोगो को हाथों हाथ पेंशन प्राप्त होने पर खुशी का ठिकाना ना रहा।उपखण्ड अधिकारी नीता वसीटा ने बताया कि सुख लाल जाट,और उदी बाई काफी दिनों से पेंशन चालू करवाने के लिये भटक रहे थे। आज उन्हें शिविर में पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होने से झूम उठे। शिविर में आज 280 परिवारो का पंजीयन करवाया गया तहसीलदार विजय कुमार रेगर ने आपसी सहमति से भूमि बटवारा विवाद के दो प्रकरणों का निपटारा किया।

 राजकुमार सूचना सहायक ने मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना मे नारायण लाल गाडरी से 850 का बीमा करवाया गया । विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर,ब्लाक सांख्यकी अधिकारी विनोद कुमार गन्ना,ब्लाक शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र शर्मा,अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रभुदयाल सैनी, नायब तहसीलदार,रामचंद्र वैष्णव, प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र कुम्हार आर पी शंकर लाल बैरवा, ख़ूबी लाल रेगर,अशोक कुमार गौड़ ने सहयोग किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article