पनोतिया विद्यालय की पायल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगी भाग
शनिवार, 3 जून 2023
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़| पनोतिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा पायल पंवार का नई दिल्ली में होने जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ हैं। अब पायल नई दिल्ली में अपने गांव का नाम रोशन करेंगी।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में नई दिल्ली में 7 जून से आयोजित होने जा रही 66 वीं राष्ट्रीय रिदमिक जिम्नास्टिक खेलकूद प्रतियोगिता में पनोतिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा पायल पंवार हिस्सा लेंगी। पायल ने पिछले दिनों जोधपुर में आयोजित हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूर्व चयन ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन किया जिसके आधार पर राजस्थान रिदमिक जिम्नास्टिक 19 वर्षीय छात्रा टीम में चयन हुआ।
जिसकी सूचना मिलने पर गांव में खुशी की लहर हैं।