सेल्फ डिफेंस शिविर में सिखाए कराटे के बेसिक गुर
बुधवार, 21 जून 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। सात दिवसीय निःशुल्क सेल्फ डिफेंस शिविर के पहले दिन योग कार्यक्रम के साथ ही शिविर में आई बालिकाओं को बारी-बारी से योग व कराटे का प्रशिक्षण दिया गया । महिला ट्रेनर ने सबसे पहले बालिकाओं की फिजिकल फिटनेस के आधार पर उन्हें श्रेणियों में विभाजित किया और कराटे के बेसिक गुर बच्चों को सिखाए। ट्रेनर द्वारा आयोजनकर्ता संजय धाकड़ का आभार व्यक्त किया गया।शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक प्रदान किए जाएंगे।