अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष ने प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को ज्ञापन देकर अल्पसंख्यकों की अनदेखी का आरोप लगाया!
रविवार, 4 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रईस कुरेशी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को ज्ञापन देकर नगर पालिका अध्यक्ष व प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने व समाज के लोगों के कार्य नहीं कराने के संबंध में शिकायत की! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा श्री गांधी विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में शरीक़ होने आये थे! ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष व पालिका प्रशासन द्वारा मुस्लिम समाज के कार्यों में भेदभाव अपनाने व समाज के लोगों का किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराये जाने व कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना प्रशासन शहरों के संग में अल्पसंख्यक समाज व गरीब और दलित लोगों को फायदा नहीं पहुंचाने का आरोप व पालिका द्वारा गरीब लोगों के आज तक पट्टा नहीं बनाने का आरोप एवं ढाई साल में एक भी बोर्ड बैठक नहीं बुलवाने की शिकायत की!