युवक की पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या,खेत में पड़ा मिला शव
शुक्रवार, 23 जून 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।थाना क्षेत्र के चाँदजी की खेड़ी गांव के पास स्थित खेत में बीती रात एक युवक की पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक चाँदजी की खेड़ी निवासी मृतक धर्मराज धाकड़ सदारामजी का खेड़ा स्थित एक खदान पर मुनीम का कार्य करता था।गुरुवार शाम को खदान से अपने खेत पर जाने के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा।घरवालों ने धर्मराज को फोन किए लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया।धर्मराज खदान के काम से अक्सर देर रात तक घर लौटता था।इसलिए घरवालों ने रात को धर्मराज की तलाश नहीं की।शुक्रवार सुबह उसका भाई खेत पर तलाश करने गया तो धर्मराज का रक्त रंजित शव खेत में पड़ा मिला।मृतक का सिर पत्थरों से कुचला हुआ था और शव के पास मिर्ची पावडर बिखरा हुआ पाया गया।धर्मराज की कार खेत के बाहर खड़ी हुई थी।हत्या की सूचना मिलते ही परिवार व गांव के लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची बिजौलियां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वारदात स्थल को सीज किया।वहीं एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।इधर, हत्या से आक्रोशित लोगों ने तिलस्वा-सलावटिया मार्ग पर वाहन खड़े कर जाम लगा दिया।डीएसपी कीर्ति सिंह ने लोगों से समझाइश कर जल्द ही हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दे कर जाम खुलवाया।पुलिस द्वारा बिजौलियां सीएचसी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मुश्तैदी से जांच में जुटी हुई हैं।