अंटाली ग्राम में चिकित्सा मंत्री मीणा व राजस्व मंत्री जाट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया
शनिवार, 1 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत अंटाली में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया व काॅलेज का फीता काट कर शुभारम्भ किया! चिकित्सा मंत्री मीणा व राजस्व मंत्री जाट ने आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मुख्यमंत्री महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु कहा, तथा सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियों को गिनाऐ। इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी, अजमेर डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाडा, मनीष मेवाडा, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, महावीर चौधरी, महावीर बाबेल, एसडीएम विनोद कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, सहित जनप्रतिनिधिगण,सरपंचगण मौजूद थे!