-->
हरणी महादेव में आयोजित वैष्णव बैरागी समाज के राज्य स्तरीय समारोह में समाज के पत्रकारों को किया सम्मानित!

हरणी महादेव में आयोजित वैष्णव बैरागी समाज के राज्य स्तरीय समारोह में समाज के पत्रकारों को किया सम्मानित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण(च.स.) महासभा एवं शिक्षा निधि व  युवा महासभा भीलवाड़ा द्वारा  हरणी महादेव बालाजी मन्दिर  में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर काउन्सलिंग और नव नियुक्त कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह में वैष्णव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आये पत्रकारों को सम्मानित किया गया! समारोह  में मुख्य सानिध्य परम पूज्य गुरुदेव श्री बालकदास जी महाराज नरहरियानंदी पीठाधीश्वर पातालपुरी बनारस एवं परम पूज्य श्री श्री 108 महन्त श्री लक्ष्मण दास जी महाराज खाकी अग्रावत उपद्वाराचार्य सेवन्त्री रहा, एवं मुख्य अतिथि भामाशाह प्रेम कला मुरारी भीलवाड़ा व महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार, युवा महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव व  अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वीणा अग्रावत, आर एस मुकेश वैष्णव, श्री मति विधा वैष्णव महासभा एवं युवा महासभा के राष्ट्रीय व प्रदेश के  पदाधिकारी , गणमान्यजन ने शिरकत की ! अतिथियों द्वारा व पातालपुरी पीठाधीश्वर महाराज श्री के सानिध्य में वैष्णव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आये संपादक, पत्रकारों को सम्मानित किया गया! सम्मानित होने वाले में वैष्णव मार्तण्ड के संपादक एस एन वैष्णव अजमेर, वैष्णव स्वर के संपादक महेश वैष्णव महावीर वैष्णव, रामकिशन वैष्णव बिजयनगर, एडवोकेट प्रदीप कुमार काछोला, गोपाल वैष्णव रायला, महावीर वैष्णव पारोली, सावरलाल सवाईपुरा, परमेश्वर, गणेश वैष्णव केकडी, मुकेश वैष्णव देराठू, राजाराम वैष्णव भीलवाड़ा, अक्षय वैष्णव बारणी, शिवराज वैष्णव गुलाबपुरा,इत्यादि शामिल थे! कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव व अखिलेश वैष्णव युवा जिलाध्यक्ष ने किया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article