अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
बुधवार, 26 जुलाई 2023
_31 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन_
चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया। भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों को एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों, संस्थाओं आदि को पुरस्कृत करने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राम दयाल ने बताया कि जो आवेदक इस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन करना चाह रहे हैं वे सभी आवेदक भारत सरकार की वेबसाइट www.disabilitityaffairs.gov.in व Portal www.awards.gov.in का अवलोकन कर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र एवं गाइडलाइन के अनुसार आवेदक द्वारा समस्त चाही गई जानकारी एवं दस्तावेज आवेदन पत्र भरते समय लिखा जाना एवं संलग्न किया जाना सुनिश्चित कर सीधे ही ऑनलाइन 31 जुलाई तक भिजवाया जाना सुनिश्चित करावें । 31 जुलाई के बाद आवेदन पत्र ऑनलाइन स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
आवेदक द्वारा ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की एवं संलग्न किये गये दस्तावेजों की हार्ड प्रति कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चित्तौड़गढ़ में कार्यालय समय में जमा करवा सकता है।