राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राजीव मेघवाल का चित्तौड़गढ़ दौरा
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया । राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री राजीव मेघवाल 21 व 22 जुलाई को दो दिवसीय चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहेंगे।
सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग चंद्र प्रकाश जीनगर ने बताया कि राजीव मेघवाल बाल संरक्षण के कार्यों की प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे एवं कार्यशाला में भाग लेंगे। दो दिवसीय दौरे में विद्यालयों, आंगनवाड़ी, चिकित्सालय, जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थानों एवं पुलिस थानों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही, 21 जुलाई को शाम 6:30 बजे सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करेंगे।