अवैध शराब के 48 पव्वों के साथ आरोपी गिरफ्तार
रविवार, 13 अगस्त 2023
फूलियाकलां | फूलियाकलां थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक युवक को गिरफ्तार कर उससे 48 देशी शराब के पव्वे जप्त किये हैं।
जानकारी देते हुए थानाधिकारी मुन्नीराम ने बताया कि हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र को मुखबिर से मिली सूचना पर रलायता मार्ग पर पैदल जा रहे एक युवक को रुकवाया। जो अपने साथ प्लास्टिक लेकर जा रहा था। कट्टे की तलाशी ली तो उसमें 48 पव्वे देशी शराब ढोला मारू के मिले। शराब को जप्त कर आरोपी रलायता निवासी कालूराम भील को गिरफ्तार किया।